नौतपा, नवतपा, रोहिणी जैसे नामों से पहचाने जाने वाले तपते-जलते 9 दिन आने वाले हैं। आइए जानें नौतपा से जुड़ी 7 प्रमुख बातें....
6.ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल नौतपा नहीं गलने वाला है अत: पिछले साल के मुकाबले बारिश के योग ज्यादा बेहतर है। हालांकि कुछ दिन ऐसे भी रहेंगे जब खंडवर्षा के योग बनेंगे, लेकिन इसके बावजूद शेष बचे दिन बेहतर बारिश की सौगात देकर धरती के आंचल को हरा-भरा कर देंगे।