Lok Sabha election results 2024: 7 चरणों के चुनाव के बाद अब सभी को 4 जून 2024 मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार है। ज्योतिष के अनुसार यह कहा जा रहा है कि इस बार के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे, क्योंकि नेताओं की कुंडली के साथ ही वर्तमान में ग्रह नक्षत्रों की ऐसी गति चल रही है कि जो देश और दुनिया में कुछ बड़ा होने की ओर संकेत कर रहे हैं।
मंगल और शनि है इस समय बलवान : 4 जून 2024 मंगलवार के दिन आकाश में मेष राशि का उदय होगा। जिसके स्वामी मंगल है। बुध गुरु, शुक्र और सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे। मेष में मंगल और चंद्र की युति रहेगी और कुंभ में शनि, मीन में राहु एवं कन्या में केतु विराजमान रहेंगे। इस दिन मंगल का जोर रहेगा। हिंदू नववर्ष का राजा मंगल, मंत्री शनि और कृषि मंत्री बृहस्पति है। 4 जून 2024 को बृहस्पति ग्रह फिर से उदय होंगे। अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2024 का स्वामी शनि है। यानी जिस भी पार्टी के नेता की कुंडली में मंगल स्ट्रॉंग रहेगा वही बाजी मारेगा।
न भूतो न भविष्यति: ज्योतिष की माने तो इस बार या तो 1984 का रिकार्ड टूटेगा या भाजपा 240 पर सीमट कर रह जाएगी। 1984 में इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद हुए चुनाव में सहानुभूति की लहर के चलते कांग्रेस पार्टी ने 514 सीटों में से 404 सीटें जीती थीं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि हिंदू नववर्ष का कालयुक्त संवत्सर, मंगल और शनि का अशुभ षडाष्टक और राहु का ग्रहण योग किसी अप्रत्याशित घटना की सूचना दे रहा है। यानी जो भी परिणाम निकलेगा वह बहुत ही चौंकाने वाला रहेगा। कह सकते हैं कि न भूतो न भविष्यति।