Tulsi : तुलसी के पौधे की ज्यादा देखरेख करना पड़ती है क्योंकि यह किसी भी नकारात्मक वातावरण या कारण के कारण मुरझाने लगता है। इसे न तो कम पानी दें और न ज्यादा। एकादशी और रविवार को तुलसी को जल अर्पण नहीं करते हैं। इसके पास शिवलिंग या गणेश मूर्ति नहीं रखते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपकी तुलसी हमेशा हरी भरी रहे और घर में धन समृद्धि बनी रहे तो तीन में से कोई एक पौधा इसके पास लगा दें।
1. केले का पौधा : कहते हैं कि केले का पेड़ जिसके भी घर आंगन में लगा है तो समझो साक्षात विष्णु और लक्ष्मी का वास रहेगा। तुलसी के पास इसे लगाने से एक और जहां तुलसी की सुरक्षा होती है वहीं इसकी उर्जा से तुलसी अच्छे से फलती है। इस प्रयोग से घर में धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और सुख एवं शांति बनी रहती है।
भगवान विष्णु को सबसे प्रिय है तुलसी का पत्ता। भगवान को जब भोग लगाते हैं या उन्हें जल अर्पित करते हैं तो उसमें तुलसी का एक पत्ता रखना जरूरी होता है। तुलसी का पत्ता लगा भोग भगवान तुरंत ग्रहण करते हैं। तांबे के लोटे में एक तुलसी का पत्ता डालकर ही रखना चाहिए। तांबा और तुलसी दोनों ही पानी को शुद्ध करने की क्षमता रखते हैं। दूषित पानी में तुलसी की कुछ ताजी पत्तियां डालने से पानी का शुद्धिकरण किया जा सकता है।