16. हवन सामग्री एवं आम की लकड़ी।
Bhaum Pradosh Pradosh Time n Muhurat भौम प्रदोष व्रत पर शिव जी के पूजन का शुभ मुहूर्त-
कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ मंगलवार, 16 नवंबर को सुबह 10.31 मिनट से होगा और बुधवार, 17 नवंबर को 2021 को दिन में 12.20 मिनट तक त्रयोदशी तिथि रहेगी। ज्ञात हो कि प्रदोष व्रत में पूजन-विधान सायंकाल यानी सूर्यास्त के समय प्रदोष काल में किया जाता है। त्रयोदशी तिथि के प्रदोष काल में प्रदोष व्रत का पूजन होता है, अत: मंगलवार को ही भौम प्रदोष के विशेष संयोग में 16 नवंबर को ही रखा जाएगा।