1. मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर एकादश भाव में होगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ होगा तथा राहु के प्रभाव से मेष राशि वाले जातकों का पराक्रम मान, सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। राहु की वजह से इन राशि वालों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं तथा लंबे समय से जो योजनाएं बन रही है वह योजनाएं पूरी होगी। राहु की नवम दृष्टि सप्तम भाव पर होगी जिस वजह से जीवनसाथी के साथ में मतभेद हो सकते हैं, राहु के गोचर की वजह से इनको साझेदारी में नुकसान हो सकता है तथा परेशानी आ सकती है।
2. वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर दशम भाव में होगा। दशम भाव में राहु के प्रभाव से वृषभ राशि वाले जातक कार्यक्षेत्र में उन्नति करेंगे। नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, राहु की दृष्टि चतुर्थ भाव पर रहेगी इसलिए इन राशि वालों को मकान की प्राप्ति भी हो सकती है। दशम भाव में राहु के प्रभाव से पिता के साथ में मतभेद तनाव हो सकता है अथवा पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, राहु की दृष्टि छठे स्थान पर रहेगी अतः इन राशि वालों का शत्रु पक्ष निर्बल होगा और कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।
4. तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए राहु का गोचर पंचम भाव में होगा, पंचम भाव से राहु एकादश भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं तथा आर्थिक उन्नति हो सकती है, संतान भाव में राहु के होने की वजह से संतान से मतभेद अथवा संतान की चिंता रहेगी, पंचम भाव में राहु की वजह से शिक्षा में रुकावट आ सकती है अथवा जो व्यक्ति शिक्षा अर्जित करना चाहता है, उसके लिए यह समय संघर्ष पूर्ण रहेगा । विद्यार्थियों के जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती है, राहु की दृष्टि भाग्य स्थान पर होने की वजह से धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे।
5. धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए राहु का गोचर तृतीय भाव में होगा । राहु के गोचर के प्रभाव से इन राशि वालों का मान, सम्मान, प्रतिष्ठा, पराक्रम में वृद्धि होगी, तृतीय भाव में राहु के होने की वजह से भाई बहनों के साथ में मतभेद जरूर हो सकते हैं परंतु राहु का यह गोचर धनु राशि वालों के लिए उन्नति, आर्थिक लाभ और भाग्य में वृद्धि करने वाला होगा।