राखी परंपरा ही नहीं, बहन का प्यार व भाई से रक्षा के वचन का पर्व है। रक्षाबंधन का त्योहार प्राचीनकाल से चला आ रहा है। द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को अपनी साड़ी को चीरकर अंगुली में बांधी थी। भगवान ने चीरहरण के समय द्रौपदी का आंचल बढ़ाकर उसी का उपकार चुकाया था।