क्या मात्र ढाई घंटे हैं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?

2017 में सिर्फ ढाई घंटे रहेगा राखी बांधने का शुभ समय
 
इस बार 7 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा लेकिन इस दिन सुबह 11 बजकर 07 मिनट तक भद्रा रहेगी। भद्रा एक दिन पहले 6 अगस्त को रात 10.28 बजे शुरू हो जाएगी।
 
नए साल 2017 में इस बार वार-त्योहार पर खास योग-संयोग रहेंगे। इस बार रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सिर्फ 2 घंटे 45 मिनट ही मिलेंगे। उसमें भी अगर शुभ और मंगलकारी समय को शामिल कर लें तो मात्र ढाई घंटे ही राखी बांधने का समय बचेगा। 
 
रक्षाबंधन पर जहां सुबह भद्रा रहेगी, वहीं शाम को चूड़ामणि चन्द्रग्रहण का सूतक रहेगा। ऐसे में पूर्वाह्न 11 बजकर 7 मिनट से दोपहर 1 बजकर 52 मिनट तक राखी बांधी जा सकेगी। 

ALSO READ: सावधान, क्या रक्षाबंधन पर भद्रा और ग्रहण अशुभ का संकेत है

ALSO READ: रक्षाबंधन विशेष : कब बांधें राखी, पढ़ें श्रेष्ठ मुहूर्त

ALSO READ: रक्षाबंधन पर है ग्रहण, कब मनाएं पर्व, जानिए शुभ मंत्र

वेबदुनिया पर पढ़ें