श्री गणेश प्रथमपूज्य देवता है, अत: अंगारकी या विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन इन मंत्रों का जाप अवश्य ही करना चाहिए। इससे जीवन खुशहाल होता है, तथा मनचाहा मिलता है। साथ ही आजमाएं 10 अत्यंत सरल उपाय- Sankashti Chaturthi Mantra n Remedies
श्री गणेश के 10 विशेष मंत्र : Lord Ganesha 10 Mantra
1. शीघ्र विवाह के लिए आज के दिन 'ॐ ग्लौम गणपतयै नमः' की 11 माला, गणेश स्तोत्र का पाठ करके गणेश जी को मोदक का प्रसाद अर्पित करें।
2. चतुर्थी के दिन गणपति जी के नामों का स्मरण करें, किसी भी गणेश मंदिर में विधि-विधान से पूजा करते हुए भगवान श्री गणेश के नाम लेने से वे प्रसन्न होते हैं।
3. श्री गणेश को घी-गुड़ का भोग लगाएं और वह भोग गाय को खिला दें, घर में आर्थिक रूप से खुशहाली आती है।
4. भूमि प्राप्ति के लिए संकटनाशन गणेश स्तोत्र और ऋणमोचन मंगल स्तोत्र के 11 पाठ करें, भूमि पाने के प्रबल योग बनेंगे।
5. श्री गणेश मंत्रों के साथ ही चतुर्थी के दिन श्री गणेश चालीसा, कनकधारा स्तोत्र, लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें, संपत्ति पाने के अधिक योग बनेंगे।
6. चतुर्थी के दिन मंत्र 'गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्। उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।' से श्री गणेश की वंदना करें, समस्त विघ्नों का नाश होगा।
7. स्वयं का घर पाने की तमन्ना हो तो श्री गणेश पंचरत्न स्तोत्र एवं माता भुवनेश्वरी चालीसा या भुवनेश्वरी स्तोत्र का पाठ करें, लाभ होगा।
8. अपार धन की चाहत हैं तो धनदाता गणेश स्तोत्र तथा कुबेर मंत्र के साथ 'ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः' मंत्र की 11 माला जाप करें, निश्चित ही धन का लाभ मिलेगा।
9. घर से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए चतुर्थी के दिन घर के मंदिर में सफेद रंग के गणपति की स्थापना करके उनका पूजन-अर्चन करें।
10. कार्य पर जाने से पहले भगवान श्री गणेश को सिंदूर का तिलक लगाकर खुद अपने भी माथे पर तिलक लगाकर कार्य के लिए बाहर निकलें।