* जानिए पुष्य नक्षत्र का फल व मुहूर्त
नक्षत्रों में पुष्य को सर्वश्रेष्ठ शुभ फलदाता कहा जाता है। इस नक्षत्र को गुरु-शुक्र तारा आदि अस्त होने का दोष नहीं लगता है अतएव पुष्य नक्षत्र में स्वर्ण आभूषण, वाहन एवं अन्य वस्तु खरीदने से शुभ एवं स्थिर लाभ प्राप्त होता है।
वैसे तो पुष्य नक्षत्र में किए गए कार्य शुभ होते हैं लेकिन कुछ जातकों को यह नक्षत्र शुभ फल प्रदान नहीं करता है, जैसे मेष, सिंह, धनु राशि के जातकों को पुष्य की अपेक्षा अन्य सिद्ध मुहूर्त या धन त्रयोदशी को वस्तु क्रय करना चाहिए।