आइए यहां जानते हैं षटतिला एकादशी व्रत पर पारण मुहूर्त क्या है?
शनिवार, 25 जनवरी 2025 को षटतिला एकादशी
माघ कृष्ण एकादशी तिथि की शुरुआत- 24 जनवरी, 2025 को शाम 07 बजकर 25 मिनट से,
एकादशी का समापन- 25 जनवरी, 2025 को रात्रि 08 बजकर 31 मिनट पर।
षटतिला एकादशी पारण का शुभ समय जानें :
षटतिला एकादशी पारण/ व्रत तोड़ने का समय- 26 जनवरी, रविवार को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से 09 बजकर 21 मिनट तक।
पारण तिथि के दिन द्वादशी का समापन- रात्रि 08 बजकर 54 मिनट पर।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।