श्रावण विशेष : शिव को किस कामना के लिए क्या चढ़ाएं

* शिव को गाय के कच्चे दूध से स्नान कराने पर विद्या प्राप्त होती है। 
* शिव को गन्ने के रस से स्नान कराने पर लक्ष्मी प्राप्त होती है। 

* भोलेनाथ को शुद्ध जल से स्नान कराने पर सभी इच्छाएं पूरी होती है। 

* संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिवलिंग पर बेलपत्र, अक्षत, दूध, फूल और फल चढ़ाना चाहिए। 
 
* शिव पूजा में आंकड़े के फूल व बिल्व पत्र का विशेष महत्व है। सफलता की कामना है तो इन्हें प्रति सोमवार चढ़ाना ना भूलें। 

वेबदुनिया पर पढ़ें