Shravan month 2022 : इस बार श्रावण माह का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 14 जुलाई 2022 गुरुवार से हुआ है। 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा। 22 अगस्त रविवार रक्षा बंधन के दिन श्रावण मास समाप्त हो जाएगा और भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी। दक्षिण भारत में श्रावण मास का प्रारंभ देर से होता है। आओ जानते हैं इस माह के प्रमुख व्रत और त्योहार की लिस्ट।
14 जुलाई मंगलवार : श्रावण मास प्रारंभ, कृष्ण पक्ष एकम, कावड़ यात्रा प्रारंभ।
15 जुलाई शुक्रवार : जया पार्वत व्रत जागरण।
16 जुलाई शनिवार : गणेश संकष्टी चतुर्थी का व्रत, पंचक प्रारंभ। जया पार्वत व्रत जागरण सामप्त।
17 जुलाई रविवार : कर्क संक्रांति, सूर्य की दक्षिणायन गति प्रारंभ।
18 जुलाई सोमवार : नाग मरुस्थले पर्व, मौना पंचमी, श्रावण का पहला सोमवार, महाकाल सवारी उज्जैन।
19 जुलाई मंगलवार : मंगला गौरी व्रत।
20 जुलाई बुधवार : शीतला सप्तमी व्रत, पंचक समाप्त, बुधाष्टमी व्रत, कालाष्टमी प्रारंभ जो 21 जुलाई तक रहेगा।
22 जुलाई गुरुवार : गुरु हरकिशन जयंती।
24 जुलाई रविवार : कामिका एकादशी व्रत, रोहिणी व्रत।
25 जुलाई सोमवार :सावन का दूसरा सोमवार, महाकाल सवारी उज्जैन, सोम प्रदोष व्रत।
26 जुलाई मंगलवार : मंगला गौरी व्रत, मासिक शिवरात्रि, शिव चतुर्दशी व्रत।
28 जुलाई गुरुवार : हरियाली अमावस्या, जेड़ी दीप पूजा।
30 जुलाई शनिवार : चंद्रदर्शन, सिंधारा दोज। शुक्ल पक्ष दूज, इस्लामी नववर्ष।