Shukra grah ka meen rashi me gochar 2022 : 27 अप्रैल 2022 बुधवार से शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में गोचर कर रहे हैं जहां वे एक माह तक रहेंगे। धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के इस ग्रह के गोचर से सभी के जीवन पर असर पड़ेगा। आओ जानते हैं शुक्र ग्रह को मजबूत करने के 10 उपाय।
3 चूंकि मां लक्ष्मी को धन, वैभव, ऐश्वर्य देने वाली देवी माना जाता है, अत: इनकी प्रसन्नता से शुक्र ग्रह शुभ फल देता है। इसलिए लक्ष्मी की उपासना करें।
4 सफेद रंग शुक्र का कारक है, अत: इस रंग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर आप शुक्र को आकर्षित कर सकते हैं, अत: सफेद एवं साफ वस्त्र पहनें।
6 हीरा, स्फटिक अथवा अमेरिकन डायमंड मध्यमिका अंगुली में धारण कर सकते हैं, ये रत्न शुक्र के प्रभाव को बढ़ाने का कार्य करते हैं। लेकिन रत्न धारण करने से पूर्व किसी ज्योतिष की सलाह अवश्य लें।
7 शुक्र मंत्र- ॐ शुं शुक्राय नम: का जाप करें।
8 सफेद-चंदन, सफेद-चावल, सफेद-वस्त्र, सफेद-चित्र, सफेद-फूल, चांदी, हीरा, घी, स्वर्ण, दही, सुंगधित-द्रव्य एवं शकर के साथ दक्षिणा रखकर किसी कन्या या एक आंख वाले व्यक्ति को शुक्रवार के दिन दान करें।
9 दूसरों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी लें।
10. शुक्रवार का व्रत रखें या प्रतिदिन माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें कमल का फूल अर्पित करें या प्रति शुक्रवार को यह कार्य करें।