23 नवंबर 2022 को पश्चिम में होगा शुक्र का तारा उदय-
हमारे सनातन धर्म में प्रत्येक कार्य के लिए एक अभीष्ट मुहूर्त निर्धारित है।
वहीं कुछ अवधि ऐसी भी होती है जब शुभकार्य के मुहूर्त का निषेध होता है।
इस अवधि में सभी शुभ कार्य जैसे विवाह,मुंडन,सगाई,गृहारम्भ व गृहप्रवेश के साथ व्रतारम्भ एवं व्रतउद्यापन आदि वर्जित रहते हैं।
हमारी मान्यता अनुसार शुक्रोदय 23 नवंबर 2022 को पश्चिम में उदय होगा।
अत: 23 नवंबर पश्चात विवाह आदि शुभ-मांगलिक कार्यों प्रारम्भ हो सकेंगे।