4. पौष अमावस्या के दिन पवित्र नदियों तथा तट पर स्नान करके पूजन करने तथा गरीब तथा असहाय लोगों को गरम वस्त्र, तिल, कंबल, कपड़े, जूते, मिष्ठान, घी, आटा, शकर, दाल, फल, साग-भाजी आदि चीजों का दान करने से अमोघ फल मिलता है। साथ ही इससे पितरों को मोक्ष भी मिलता है। साथ ही जिन लोगों के कार्यों में बार-बार बाधा आती हैं, उन्हें तो सोमवती अमावस्या के दिन ये चीजें अवश्य ही दान करना चाहिए, जिससे की पितरों की कृपा उन पर हमेशा बनी रहे।