समस्त पापों का नाश करता है रविवार व्रत, जानिए कैसे करें...

* रविवार व्रत व पूजा की विधि, जानें 6 काम की बातें... 
 
हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार रविवार का व्रत समस्त पापों का नाश करने वाला माना गया है। इस दिन सूर्यदेव का पूजन-अर्चन करने का महत्व है। इस व्रत को करने से मनुष्‍य के जीवन के सभी कष्ट नष्ट हो जाते हैं और मनुष्य जीवन के सभी सुखों का भोग करने का अधिकारी बन जाता है। आइए जानें कैसे करें व्रत... 

भगवान सूर्यदेव के यह 12 नाम देंगे मनचाहा वरदान
 
 * पौराणिक ग्रंथों में रविवार के व्रत को समस्त पापों का नाश करने वाला माना गया है। 
 
* अच्छे स्वास्थ्य व घर में समृद्धि की कामना के लिए भी रविवार का व्रत किया जाता है। 
 
* इस व्रत के दिन सूर्यदेव की पूजा की जाती है। 
 
* पूजा के बाद भगवान सूर्यदेव को याद करते हुए ही तेलरहित भोजन करना चाहिए। 
 
* 1 वर्ष तक नियमित रूप से उपवास रखने के पश्चात व्रत का उद्यापन करना चाहिए। 
 
* मान्यता है कि इस उपवास को करने से उपासक जीवनपर्यंत तमाम सुखों को भोगता है व मृत्यु पश्चात सूर्यलोक में गमन कर मोक्ष को पाता है।

भगवान सूर्य की पौराणिक कथा और महिमा

 

वेबदुनिया पर पढ़ें