ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण खासकर मेष, वृश्चिक, मिथुन, तुला और मकर राशि पर गहरा असर डालेगा। कर्क राशि पर इस ग्रहण का क्या असर होगा और उस असर से बचने के यहां प्रस्तुत है लाल किताब के 5 उपाय।
2. मां के हाथों से चावल या दही खाकर ही किसी यात्रा का प्रारंभ करें।
3. प्रतिदिन बड़ के वृक्ष में जल चढ़ाएं और मंदिर में राजमा के बीज रखें।
4. पानी या दूध को साफ पात्र में सिरहाने रखकर सोएं और सुबह कीकर के वृक्ष की जड़ में डाल दें।
5. सोमवार के दिन कभी कभार चावल, सफेद वस्त्र, शंख, सफेद चंदन, श्वेत पुष्प, चीनी, बैल, दही और मोती दान करना चाहिए।