यह सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष माह की अमावस्या के दिन मूल नक्षत्र और धनु राशि में होने वाले इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 1 दिन पहले बुधवार शाम 5 बजकर बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण खासकर मेष, वृश्चिक, मिथुन, तुला और मकर राशि पर गहरा असर डालेगा। मकर राशि पर इस ग्रहण का क्या असर होगा और उस असर से बचने के यहां प्रस्तुत है लाल किताब के 5 उपाय।
मकर राशि पर प्रभाव : ग्रहण के कारण नुकसान होने की आशंका है इसलिए सोच-समझकर कदम उठाएं। सेहत पर ध्यान दें और कदम लेने की जरूरत है। शत्रु सक्रिय होंगे। कोर्ट कचहरी के मामले सुलझने की संभावना है। आने वाले साल में इसी राशि में शनि भी जाने वाले हैं जिसका इस राशि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
लाल किताब के 5 उपाय
1. हनुमानजी चालीसा का पाठ करें और उन्हें चौला चढ़ाएं।
2. अंधे-अपंगों, सेवकों और सफाईकर्मियों को दान दें।
3. शनिवार को शनि मंदर में छायादान करें।
4. भगवान भैरव को कच्चा दूध या शराब चढ़ाएं।
5. आंत और दांत साफ रखें और काली चीटिंयों को अन्न खिलाएं।