1. शनि दोष से मुक्त करता है शमी: शमी में शनिदेव का निवास होता है। शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है, क्योंकि शमी के पौधे का संबंध शनिवार और शनिदेव से होता है। इस वृक्ष के पूजन से शनि प्रकोप शांत हो जाता है। इससे साढ़ेसाती, ढैया सहित सभी तरह के शनि दोषों से मुक्ति मिलती है। जिस व्यक्ति को शनि से संबंधित बाधा दूर करना हो उसे शमी का वृक्ष लगाना चाहिए। अगर शमी के पौधे को तुलसी के साथ लगाया जाए तो उससे दोगुना फायदा मिलने लगता है।