hariyali amavasya tree plantation list : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष दिन रविवार, 04 अगस्त 2024 को हरियाली अमावस्या मनाई जा रही है। श्रावण/सावन मास और खास कर इस माह पड़ने वाली श्रावणी यानि हरियाली अमावस्या का बहुत ही धार्मिक महत्व माना गया है। अत: इस दिन पेड़ लगाने या वृक्षारोपण करके उनकी देखभाल करने का भी खासा महत्व है, जिससे जीवन में कई तरह के शुभ फल मिलते हैं।
मान्यतानुसार अमावस्या तिथि पर ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने से भगवान शिव जी प्रसन्न होते हैं, क्योंकि बेलपत्र, शमी, केला, चंपा, पीपल आदि पौधे भगवान शिव के प्रिय माने जाते हैं और इन पौधा का वृक्षारोपण करने से भोलेनाथ अपने भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण करते हैं। माना जाता हैं कि पेड़-पौधों में विभिन्न देवी-देवताओं का वास होता है। इस कारण वृक्ष रोपण करने जहां ग्रह-नक्षत्र अनुकूल होते हैं, वहीं पितृदोष भी शांत हो जाता हैं। कुछ पेड़ ऐसे होते हैं जिन्हें लगाना काफी शुभ माना जाता है, उनसे हमें लक्ष्मी, धन-ऐश्वर्य और सौभाग्य, संतान, सेहत-आरोग्य, आनंद तथा सर्वसुखों की प्राप्ति होती है।
आइए इस दिन कौन से पेड़-पौधे लगाने चाहिए, यहां जानते हैं :
1. बेल/बिल्व पत्र का पेड़
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।