सूर्य का तुला राशि में प्रवेश तुला संक्रांति कहलाता है। सौर मास के दो हिस्से है उत्तरायण और दक्षिणायम। सूर्य के मकर राशी में जाने से उत्तरायण प्रारंभ होता है और कर्क में जाने पर दक्षिणायन प्रारंभ होता है। इस बीच तुला संक्रांति होती है। सूर्य कन्या से निकलकर 17 अक्टूबर 2021 को तुला राशि में प्रवेश करेगा। आओ जानते है कि क्या करें इस दिन कि मिले लाभ।
तुला संक्रांति का कर्नाटक और उड़ीसा में खास महत्व है। इसे ‘तुला संक्रमण’ कहा जाता है। इस दिन ‘तीर्थोद्भव’ या 'तीर्थधव' के नाम से कावेरी के तट पर मेला लगता है, जहां स्नान और दान-पुण्य किया जाता है। इस तुला माह में गणेश चतुर्थी की भी शुरुआत होती है। कार्तिक स्नान प्रारंभ हो जाता है।