वेलेंटाइन डे के दिन राशि अनुसार पहनें खास रंगों के कपड़े, रिश्ते में आएगी मिठास

इस बार 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) यानी प्रेम दिवस (Prem Diwas) मनाया जा रहा है। यह दिन उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा खास हैं, जिनके दिल में अथाह प्रेम का सागर है तथा प्यार या रोमांस के बारे में सोचते ही उमंगें जवान होने लगती है और दिल में खुशियों के गुब्बारे उछाले मारने लगते हैं। 
 
यदि आप भी कुछ इसी तरह का खास अनुभव करते है, तो आइए यहां जानते हैं क्या कहते हैं वेलेंटाइन डे के सितारे आपके लिए....। इस वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन किन खास रंगों के कपड़े पहनने मात्र से आपको रिश्तों की मिठास सौ गुना बढ़ जाएगी तथा इस मिठास से आपके जीवन के गुलदस्ते में प्यार हमेशा महकता और चहकता रहेगा। आइए जानते हैं इस बारे में 
 
मेष राशि- यह दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। 14 फरवरी के दिन आप लाल रंग के कपड़े पहनें तथा अपने साथी को दिल के आकार कार्ड और खूबसूरत लाल गुलाब भेंट दें। यह शुभ रंग आपके रिश्तों में मिठास बनाए रखेगा। 
 
वृषभ राशि- 14 फरवरी के दिन आप ग्रीन कलर के कपड़े पहनते हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा। आपका उत्साहित और रोमांटिक बने रहेगा प्रेमी को आपकी ओर आकर्षित करेगा तथा आप अपने दिल की बात बोल देंगे और आपका प्रेमी आपके रिश्ते को मिठास की चाशनी में डुबोकर जीवनभर के लिए आपका हाथ थाम लेगा।  
 
मिथुन राशि- वेलेंटाइन डे के दिन पीला रंग पहनना आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। आज आप अपने प्रेमी साथी को हार्ट शेप वाला बड़ा कैंडल और प्रेम पत्र देंगे तो प्रेमी उसे सहज ही स्वीकार कर लेगा तथा खुलकर मन की बात कह देगा।
 
कर्क राशि- आज आपको गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए। यह आपके लिए शुभ रंग साबित होगा, इससे आपके संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी तथा एक नए रिश्ते की शुरुआत से जीवन प्यार से भरापूरा रहेगा। आज आप प्रेमी को लाल रंग का प्रेम-पत्र तथा चॉकलेट भेंट करें। 
 
सिंह राशि- मेजेंटा रंग के कपड़े आज आपको पहनने चाहिए। यह शुभ रंग आपके प्रेमी को भाएगा तथा आने वाले सालों में आप अपने प्यार पर गर्व करेंगे, इतना ही नहीं इतना गहरा प्यार करने वाला साथी पा कर आपके जीवन की गाड़ी में मिठासभरा यह रिश्ता चार चांद लगा देगा। 
 
कन्या राशि- वेलेंटाइन डे के दिन आपको नारंगी रंग के कपड़े पहन कर प्रेम-संदेश के साथ अपने प्रेमी को एक खास उपहार देकर अपने प्यार का इजहार करना अधिक उचित रहेगा। 
 
तुला राशि- काले रंग के कपड़े आज आपका भरपूर साथ देंगे, क्योंकि यदि आप पीले रंग के प्रेमपत्र के साथ पीले गुलाब से अपने जीवनसाथी को सरप्राइज देंगे तो आपकी शाम रोमांस से भरपूर बीतेगी तथा आप दिन भर सपनों की दुनिया में रहेंगे। किस्मत भी आपका साथ देगी और प्रेम की यह गाड़ी जीवन में नई ऊंचाइयां छूते हुए आपको प्रेम और मिठासभरी सौगात देकर जाएगी। 
 
वृश्चिक राशि- शुभ रंग बैंगनी, आज इस रंग के कपड़े पहनने से आपके प्रेम-संबंधों में आने वाली समस्याएं समाप्त होंगी तथा शाम में रोमांटिक लांग ड्राइव पर जाने की योजना बनेगी। आज नीले कागज पर प्रेम संदेश लिखकर यह पत्र अपने प्रेमी को गिफ्ट करना उचित रहेगा।
 
धनु राशि- भूरे रंग के कपड़े पहनना आज अतिशुभ होगा। आप खुद को भावनात्मक रूप से भरापूरा महसूस करेंगे। डेट पर जाते समय प्रेभी को सुगंधित मोमबत्तियां तथा कोई सरप्राइज देकर आप अपने आगामी जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। 
 
मकर राशि- वेलेंटाइन डे के दिन नीले रंग के कपड़े पहनना आपके लिए शुभ साबित होगा। यदि आप गुलाबी रंग का प्रेमपत्र उपहारस्वरूप देते हैं तो यह आपके रिश्ते में प्यार को बढ़ाएगा तथा बेहद रोमांटिक दिन बीतेगा।
 
कुंभ राशि- आज गाढ़ा लाल आप पर सबसे अधिक फबेगा और यही आपके लिए सबसे अधिक शुभ रंग साबित होगा। हरे रंग के प्रेम-पत्र के साथ लाल गुलाब का उपहार खरीद कर प्रेमी साथी को गिफ्ट करना उपयुक्त उपहार साबित होगा। आज दिल की बात कहने से सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है।
 
मीन राशि- शुभ रंग हरा। आज के दिन हरे रंग के कपड़े शुभ साबित होंगे। दिल की बात दिल तक पहुंचने से प्यार मिलेगा तथा साथी से कोई विशेष सरप्राइज भी मिल सकता है। आप भी अपने साथी को कैंडी का पैकेट तथा अपने हाथ से बनाया हुआ ग्रिटिंग कार्ड उपहार में देंगे तो रिश्तों की मिठास में चार चांद लग जाएंगे। 
 
Valentine Day Astrology
ALSO READ: Happy Valentine Day 2023 : वेलेंटाइन डे, रोमांस के सितारे और 12 राशियां : जानिए लव राशिफल

ALSO READ: वेलेंटाइन डे: खुद को 'आई लव यू' कब कहा था?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी