1. इक्कबाल योग-(शुभ)- यह एक शुभ योग है। जब जातक की वर्षकुंडली के स्त्री ग्रह केंद्र या पणफर स्थान में स्थित हो और वे राहु-केतु युत या दृष्ट हों तो 'इक्कबाल' नामक शुभ योग बनता है। इसके फलस्वरूप जातक को उस वर्ष राज्यसुख, यश, धन लाभ एवं उच्च पद की प्राप्ति होती है।