Venus transit 2022 : शुक्र ग्रह 27 फरवरी 2022 रविवार को मकर राशि में गोचर करेंगे। यहां पहले से ही शनि, बुध और मंगल ग्रह विराजमान हैं। इसके बाद 27 अप्रैल को मीन राशि में प्रवेश करेंगे और इसके बाद 23 मई को मेष राशि में गोचर करेंगे। अर्थात चारग्रही योग बन रहे हैं। शुक्र ग्रह के मकर राशि में प्रवेश करने से 6 राशियों ( 6 zodiac signs Astrology) के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा। कहीं आपकी राशि तो नहीं है इसमें शामिल, आओ जानते हैं।