हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष 2021 में विवाह मुहूर्त कम हैं। साल के शुरू में जहां गुरु तारा अस्त और बृहस्पति के कारण वर्ष के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएं। इस बार आषाढ़ मास 25 जून से शुरू हो गया है, जो कि 24 जुलाई तक रहेगा। इस मास में कई पर्व और त्योहार आ रहे हैं, जिसमें खास चातुर्मास, योगिनी एकादशी, आषाढ़ पूर्णिमा और देवशयनी एकादशी रहेगी।
पंचांग के अनुसार इसके अलावा जुलाई माह में विवाह के केवल 5 ही शुभ मुहूर्त हैं। पहला शुभ मुहूर्त 1 जुलाई को है, वही आखिरी यानी 5वां शुभ विवाह मुहूर्त 16 जुलाई को है। जुलाई 2021 में 1, 2, 6, 12 और 16 तारीख को ही शुभ मांगलिक विवाह के कार्य हो सकेंगे।
यहां पढ़ें विवाह योग और नक्षत्र का शुभ संयोग-
1. हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी गुरुवार, 1 जुलाई 2021 को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में शादी के लिए बहुत ही उत्तम शुभ मुहूर्त का योग बन रहा है।
4. जुलाई माह में शादी का चौथा विवाह मुहूर्त आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को मघा नक्षत्र में बन रहा है, जोकि 12 जुलाई 2021, सोमवार को बन रहा है।
5. जुलाई माह में शादी का 5वां और आखिरी विवाह मुहूर्त आषाढ़ शुक्ल सप्तमी तिथि को हस्त नक्षत्र में बनेगा, जो 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को बन रहा है।