शादी की 25 वीं सालगिरह को सिल्वर जुबली बोला जाता है अत: जाहिर है कि रजत, सिल्वर यानी चांदी के उपहार ही देना शुभ और मंगलमयी माना जाता है। आइए जानें पारंपरिक रूप से शादी की कौन सी सालगिरह पर क्या दिया जाता है। यह जानकारी पुरानी मान्यताओं पर आधारित है, वेबदुनिया इनके प्रामाणिक होने का दावा नहीं करता.. यहां सिर्फ रोचकता के लिए पुराने तथ्यों को आधार बनाकर जानकारी दी जा रही है...
26, 27, 28 और 29 के लिए विशेष कुछ जानकारी प्राप्त नहीं होती है। अत: जीवनसाथी की रूचि और पसंद के अनुसार उपहार दिए जा सकते हैं।
30. मोती
31, 32, 33, 34 के लिए भी वही है कि जीवनसाथी की अपेक्षा के अनुसार भेंट दी जा सकती है।
35.मूंगा
36, 37, 38, 39 के लिए भी विशेष भेंट का जिक्र कहीं नहीं मिलता है अत: इन सालों में साथी की दक्षता और योग्यता को ध्यान में रखते हुए उसके आराम की वस्तुएं दी जा सकती हैं।