प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का शपथ ग्रहण 9 जून 2024 को शाम 7:23 पर हुआ था। शाम 7:23 पर वृश्चिक लग्न में नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण करके अपना तीसरा कार्यकाल प्रारंभ किया। शपथ ग्रहण के मुहूर्त का अध्ययन किया जाए तो पता लगता है की शपथ ग्रहण स्थिर लग्न अर्थात वृश्चिक लग्न में हुआ है। लग्न के स्वामी मंगल स्वराशि मेष में विराजमान होकर बलवान है तथा लग्न स्थान पर सूर्य, शुक्र, बुध तथा गुरु सप्तम भाव में बैठकर दृष्टि डाल रहे हैं। शनि चतुर्थ भाव से दशम दृष्टि से लग्न स्थान को देख रहे हैं तथा राहु नवम दृष्टि से एवं मंगल अष्टम दृष्टि से लग्न स्थान को देख रहे हैं। लग्न भाव पर 7 ग्रहो का प्रभाव दर्शाता है कि श्रेष्ठ मुहूर्त में शपथ ग्रहण हुआ है जो कि उनकी सरकार को स्थायित्व प्रदान करता है।
वृश्चिक लग्न की कुंडली के चतुर्थ भाव में शनि कुंभ राशि पर विराजमान है जो कि शश नामक पंच महापुरुष योग बना रहे हैं। शनि पूर्ण दृष्टि से दशम भाव को देख रहे हैं। इसके प्रभाव से प्रधानमंत्री को जनता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। शपथ ग्रहण कुंडली में लग्नेश मंगल छठे भाव में विराजमान है तथा शनि तृतीय दृष्टि से मंगल को देख रहे हैं, जो कि विपक्ष के बली होने का संकेत है।