Shashti Saptami shradh 2022: 10 सितंबर 2022 से श्राद्ध प्रारंभ हो गए हैं। कई लोगों को श्राद्ध की तिथियों को लेकर भ्रम रहता है कि वे अपने दिवंगतों का कब श्राद्ध करें। दरअसल पंचांग भेद और तिथि के प्रारंभ एवं अंत के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है। आओ जानते हैं कि षष्ठी और सप्तमी का श्राद्ध कब किया जाएगा।