Astrology : ये मणि पहन ली तो रातोंरात चमक जाएगी किस्मत, तरक्की, धन और सुख सब मिलेगा

Nilmani Chandrakanta : भारत में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई तरह की मणियां पाई जाती है परंतु उसमें से कई दुर्लभ मणियां भी हैं। प्राचीन भारत में मणियों को गले में और मुकुट में पहना जाता था। यदि आप जीवन में हर तरह की सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो 2 में से कोई एक मणि धारण कर लें, रातोंरात आपकी किस्मत बदल जाएगी।
 
नीलमणि :-
  1. नीलम के प्रकार- 1. जलनील, 2. इन्द्रनील।
  2. यह कई प्रकार की होती है परंतु असली मिलना मुश्‍किल है। 
  3. शनि का रत्न नीलम और नीलमणि में फर्क है।
  4. नीलम विशुद्ध रंग मोर की गर्दन के रंग का होता है।
  5. असली नीलमणि जिसके भी पास होती है उसे जीवन में भूमि, भवन, वाहन और राजपद का सुख होता है। 
  6. असली नीलमणि या नीलम से नीली या बैंगनी रोशनी निकली है, जो दूर तक फैल जाती है।
 
चंद्रकांता मणि :-

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी