मेष राशि वाले जातकों के लिए फरवरी का महीना उतार-चढ़ाव भरा कहा जा सकता है। इस महीने 10, 18 और 27 फरवरी आपके लिए शुभ दिन कहे जा सकते हैं। वैसे इस माह आपके सभी काम तो बनेंगे, लेकिन अधिक मेहनत के बाद ही सफलता हासिल हो सकती है। इस अवधि में परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण आप चिंतित रह सकते हैं। फरवरी में घर में मेहमानों के आने से खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। इस माह आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं। इस माह आपका शुभ रंग लाल रहेगा तथा यदि आप एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें तो हर क्षेत्र में सफलता के चांस बढ़ सकते हैं। व्यापार को लेकर यदि कोई नई योजना चल रही है तो उस पर अमल कर सकते हैं। प्रॉपर्टी तथा नौकरीपेशा जातकों हेतु यह माह अच्छा कहा जा सकता है। प्रेम संबंधों में सफलता तथा मधुरता भी इस माह बढ़ सकती है। छात्र वर्ग को कोई न कोई उपलब्धि मिलने के चांस भी बन रहे हैं। कुल मिलाकर फरवरी 2025 ठीक कहा जा सकता है।