राशिफल

मकर
फरवरी महीने की शुरुआत से ही मकर राशि के जातकों के लिए कारोबार हेतु महत्वपूर्ण कार्य योजना बनाना होगी, जिससे की अच्छा लाभ प्राप्त हो सकें। नौकरीपेशा इस माह नकारात्मक विचारों से बचें तथा सकारात्मक सोच से हर कार्य में सफलता प्राप्त करें। कार्यस्थल पर इस समय कुछ नई गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा, क्योंकि नया काम शुरू करने हेतु यह समय अनुकूल साबित होगा। बेरोजगार लोगों को नौकरी की तलाश पूर्ण होगी और आमदनी के रास्ते खुलेंगे। वैवाहिक रिश्ते, जीवनसाथी और परिवार के साथ तालमेल बनाकर चलेंगे तो घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस महीने शुभ दिन 10, 15 और 27 फरवरी अच्छे साबित होंगे। साथ ही काला रंग इस माह लाभ दिलाने वाला साबित होगा तथा नित्य पीपल वृक्ष की पूजा करने से हर क्षेत्र में कार्य बनेंगे। छात्रों को इस समय अपने प्रोजेक्ट पर ध्यान देना होगा ताकि सफलता मिल सके। उत्साह के साथ अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखेंगे तो कोई महत्वपूर्ण पद या जवाबदारी मिल सकती है। शेयर मार्केट, धन निवेश तथा प्रॉपर्टी में पैसा डालना इस समय डुबाने वाला साबित होगा। अत: आपको सावधान रहना होगा। बाकी हिसाब से फरवरी 2025 ठीक ही कहा जा सकता है।