राशिफल

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए फरवरी महीने में प्रतिदिन सुबह भगवान सूर्यदेव का पूजन करना तथा जल अर्घ्य देना जीवन में खुशियां लाने में सहायक होगा। इस माह अपनी कारोबार की सफलता का ढिंढ़ोरा न पीटे, गुप्त शत्रु परेशान कर सकते है। कोई महत्वपूर्ण व्यावसायिक बातों को हर किसी के सामने उजागर न करें। नौकरीपेशा लोगों को इस माह मनचाहा पद या पदोन्नति मिलने की संभावना है, फिर भी आपको सचेत किया जाता है कि कार्यक्षेत्र में अपनी कार्य प्रणाली को गुप्त रखें। इस महीने पति-पत्नी तथा परिवारजन के साथ संबंध मधुर रहेंगे, लेकिन संतान के गतिविधियों पर नजर रखना होगी। फरवरी के दिन 8, 15 या 25 तारीख आपके लिए शुभ साबित हो सकती है। यदि आप कर्मचारी हैं तो सुनहरा पीला रंग धारण करेंगे तो कार्य में आ रही चुनौतियों में कमी आ सकती है। इस माह योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बनाना उचित होगा। साथ ही घर के बड़े बुजुर्गों के सेहत पर ध्यान देगा पड़ेगा। कुल मिलाकर फरवरी 2025 अच्छा कहा जा सकता है।