मकर राशि वालों के लिए साल 2024 का आखिरी माह अच्छा रहेगा। दिसंबर के महीने आपको सफलता भी हाथ लगेगी तथा कारोबारी वर्ग जिस काम का पूरे साल इंतजार कर रहे थे, उन्हें व्यापार में सही कदम बढ़ाने से जीत प्राप्त होगी। अविवाहितों को इस महीने में खुशखबरी मिल सकती है। दिसंबर के माह में जॉब वालों को थोड़ी उलझन-परेशानी बनी रहेगी तथा नौकरी में रुकावट आएगी। सैलरी में बढ़ोतरी न होने से धन का अभाव हो सकता है। इस महीने रोमांस लाइफ अच्छी रहेगी। विद्यार्थी वर्ग तथा करियर बनाने के इच्छुक युवा वर्ग को अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी। माता-पिता, संतान तथा जीवनसाथी के स्वास्थ्य की ओर से कोई परेशानी नहीं होगी। इस माह परिवारसहित तीर्थयात्रा के योग भी बन रहे हैं। कुल मिलाकर यह माह आपके लिए ठीक ही रहने की संभावना है।