मई का महीना कुंभ राशि के लिए नए विचार और नवीन अवसर लेकर आ सकता है। इस महीने नौकरी कर रहे जातकों को कार्यक्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और नवीन सोच से सफलता प्राप्त होगी तथा पदोन्नति के अवसर भी मिलेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आर्थिक रूप से यह समय सकारात्मक बदलाव ला सकता है। प्रेम जीवन में नए रिश्ते बन सकते हैं तथा पारिवारिक रिश्तों में ताजगी आएगी और जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा। छात्रों के लिए यह समय नए विषयों को सीखने और अपने करियर पर ध्यान देकर चलना होगा। घर में सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन गर्म मौसम के लिहाज से अपनी मानसिक शांति का ध्यान रखना होगा।