आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
दिवस नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपद, प्रात: 10.23 पश्चात उत्तराभाद्रपद।
दिशाशूल- (पूर्व, आग्नेय)।
शुभ समय- प्रात: 6.00 से 7.30 तक, 9.00 से 10.30 तक व दोपहर 1.30 से शाम 6.00 बजे तक।
उपाय- प्रात: स्नान करके शुद्ध वस्त्र धारण करें एवं घर में 11 बिल्वपत्र तोड़कर लाएं और उन बिल्वपत्रों पर लाल चंदन से तीनों पत्तियों पर 'राम' नाम लिखें। सभी बिल्वपत्रों की पत्तियों में 'राम' नाम लिख करके भगवान शंकर को पहले शुद्ध जल कच्चा दूध, शकर और इत्र मिला करके जल से अभिषेक करें। उसके पश्चात पूजन कर उन बिल्वपत्रों को 51 बार 'ॐ राम-रामाय नम:' जप करके अपनी मनोकामना प्रार्थना करते हुए भगवान शंकर के शिवलिंग पर चढ़ाएं। आपकी मनोकामना पूर्ण होने में अवश्य सफलता मिलेगी।