आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
दिन का पर्व- अहोई अष्टमी, कालाष्टमी, कार्तिक पुष्य नक्षत्र।
मुहुर्त- नवीन बही व निवेश का मुहूर्त।
दिशाशूल- उत्तर दिशा में।
कार्य की अनुकूलता के लिए- दुग्ध मिश्रित जल से सूर्योदय के पूर्व स्नान करें।
उपयोगी ज्ञान- चंद्रमा की अनुकूलता पाने के लिए पानी का अपव्यय कभी नहीं करना चाहिए।
शुभ चौघड़िया- चर- प्रात: 9.22 से 10.46, लाभ- दिन 10.46 से 12.10, अमृत- दिन 12.10 से 1.33, शुभ- दिन 2.57 से 4.20, लाभ- रात्रि 7.12 से 8.49, लग्न वृश्चिक- प्रात: 7.23 से 9.38, कुंभ- दिन 1.31 से 3.04, वृषभ- सायं 6.15 से 8.14 तक।
सुझाव- यदि जरूरी नहीं हो तो दिन में 2.57 से 4.20 तक शुभ कार्य टालें।