-ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रणयन एम. पाठक
जिस ग्रह की दशा के प्रभाव में हम होते हैं, उसकी स्थिति के अनुसार शुभाशुभ फल हमें मिलता है। जब भी कोई ग्रह अपना शुभ या अशुभ फल प्रबल रूप में देने वाला होता है, तो वह कुछ संकेत पहले से ही देने लगता है। इनके उपाय कर समस्याओं से बचा जा सकता है। आइए जानें...
शनि के अशुभ होने के पूर्व संकेत दिन में नींद सताने लगती है।
अकस्मात ही किसी अपाहिज या अत्यंत निर्धन और गंदे व्यक्ति से वाद-विवाद हो जाता है।
पालतू काला जानवर जैसे काला कुत्ता, काली गाय, काली भैंस, काली बकरी या काला मुर्गा आदि मर जाता है।
व्यक्ति के दाढ़ी-मूंछ एवं बाल बड़े हो जाते हैं।
कपड़ों पर कोई गंदा पदार्थ गिरता है या धब्बा लगता है या साफ-सुथरे कपड़े पहनने की जगह गंदे वस्त्र पहनने की स्थिति बनती है।