सावधान, राहु काल में बिलकुल भी ना करें यह 9 कार्य, वरना पछताएंगे...

* राहु काल में कौन-कौन से कार्य नहीं करने चाहिए, जानिए... 
 
ज्योतिष शास्त्र में राहु काल को उचित समय नही माना गया है। राहु तमस असुर है। राहु का कोई सिर नहीं है और जो आठ काले घोड़ों द्वारा खींचे जाने वाले रथ पर सवार हैं। राहु काल का विशेष विचार रविवार, मंगलवार तथा शनिवार को आवश्यक माना गया हैं। बाकी दिनों में राहु काल का विशेष प्रभाव नहीं होता है। अत: राहु काल की अवधि में निम्न कार्य वर्जित माने गए हैं। 
 
आइए जानें राहु काल में कौन-कौन से कार्य नहीं किए जाने चाहिए :-
 
* राहु काल में नए व्यवसाय का शुभारंभ नहीं करना चाहिए।
 
* राहु काल में विवाह, सगाई या गृह प्रवेश कार्य नहीं करते हैं।
 
* यदि आप कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो इस काल में यात्रा की शुरुआत न करें।
 
* इस काल में खरीदी-बिक्री करने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे हानि भी हो सकती है।
 
* इस काल में शुरू किया गया कोई भी शुभ कार्य बिना बाधा के पूरा नहीं होता, इसलिए यह कार्य न करें।
 
* राहु काल के दौरान अग्नि, यात्रा, किसी वस्तु का क्रय विक्रय, लिखा पढ़ी व बहीखातों का काम नहीं करना चाहिए। 
 
* राहु काल में वाहन, मकान, मोबाइल, कम्प्यूटर, टेलीविजन, आभूषण या अन्य कोई भी बहुमूल्य वस्तु नहीं खरीदना चाहिए।
 
* इस काल में धार्मिक कार्य, यज्ञ आदि नहीं करते हैं।
 
* इस काल में किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए यात्रा भी नहीं करते हैं।
-शतायु

ALSO READ: राहु जब हो अशुभ तो देता है ऐसे संकेत...

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी