क्या करें जब चन्द्र अशुभ हो, जानिए सरल उपाय

चन्द्र ग्रह जब अशुभ होता है, तो जातक के घर पानी की परेशानी आ जाती है। स्पर्श संबंधी संज्ञान खत्म हो जाता है।

सरल उपाय :-

* बड़ों के चरण छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए।


FILE


* शिव की उपासना करें।


FILE


* सोमवार का व्रत रखें।


* चावल, दूध एवं चांदी का दान करें।



* मोती को चांदी में अनामिका अंगुली में पहनें।



* पूर्णिमा को गंगा स्नान करें

(समाप्त)



वेबदुनिया पर पढ़ें