जब सूर्य अशुभ फल देने लगता है, तो जातक के जोड़ की हड्डी दर्द देती है। शरीर अकड़ने लगता है। मुंह में थूक बार-बार आता है। घर में भैंस या लाल गाय हो तो उस पर संकट आता है।
सरल उपाय :-
* प्रत्येक कार्य करने से पहले मीठा खाएं।
* बहते पानी में गुड़ व तांबा बहाएं।
* रविवार का व्रत करें।
* विष्णु जी की आराधना करें।
* चरित्र ठीक रखें अर्थात् गलत कार्यों से बचें।
* सूर्य को मिश्री युक्त जल चढ़ाएं।
* किसी भी सूर्य मंत्र का 21 बार जाप करें।
* रविवार के दिन लाल वस्तुओं का दान करें।
* ॐ घ्रणि सूर्याय नम: का जाप करें।
* आदित्य-ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।
* माणिक्य अनामिका अंगुली में धारण करें।
* माणिक्य, गुड़, कमल-फूल, लाल-वस्त्र, लाल-चन्दन, तांबा, स्वर्ण सभी वस्तुएं एवं दक्षिणा रविवार के दिन दान करें।