विनायक चतुर्थी है आज : श्री गणेश के इन 12 नामों से चमक उठेगा सौभाग्य
शनिवार, 6 जुलाई 2019 को विनायक चतुर्थी है। हिन्दू धर्म के 5 प्रमुख देवों में श्री गणेश जी का नाम शामिल है। पौराणिक शास्त्रों में गणेश जी के 12 प्रसिद्ध नाम बताए गए हैं जिनका सुमिरन करने से हर बाधा व संकट का अंत होता है।
हर दिन इन नामों का स्मरण करने वाले व्यक्ति के जीवन में परेशानियां नहीं आती है। अगर रोज ये नाम नहीं भी पढ़ पा रहे हैं तो खास तौर पर गणेश चतुर्थी और बुधवार के दिन इन नामों का स्मरण अवश्य किया जाना चाहिए :-
आइए हम भी जानें और जपें श्री गजानन के 12 सिद्ध नाम-