3 बातें हमेशा याद रखें जब भी घर से बाहर निकलें

इनका स्पर्श करें-

घर से बाहर जाने से पूर्व मांगलिक वस्तुओं का स्पर्श करें। दूर्वा, दही, घृत, जलपूर्ण कलश, बछड़े सहित गाय, बैल, स्वर्ण, मिट्टी, गोबर, पीपल वृक्ष, स्वस्तिक चिह्न, अक्षत तथा मधु का स्पर्श करें।




 
FILE


इनके दर्शन करें -

ब्राह्मण की कन्या, सूर्य, श्वेत पुष्प, अग्नि व चंदन का दर्शन करें।

इन्हें जमीन पर न रखें-


दीपक, शिवलिंग, शालिग्राम, मणि, शंख, मोती, देव प्रतिमा, यंत्र, हीरा, माणिक्य, स्वर्ण, रुद्राक्ष, तुलसी, जपमाला, पुस्तक पुष्पमाला, कपूर, चंदन, पुष्प, यज्ञोपवीत, गोरोचन, कुश की जड़- इन वस्तुओं को घर से निकलने से पूर्व और वैसे भी भूमि पर रखने से महान पाप लगता है।

उक्त 3 बातों को ध्यान में रखकर ही घर से निकलें।

वेबदुनिया पर पढ़ें