तंत्र शास्त्र के अनुसार प्रत्येक पेड़ पर उगा बांधा एक विशेष फल देता है। अशोक, पीपल, अनार, वट, गूलर, आम, बड़, हरसिंगार, आंवले आदि वृक्षों के बांदे मिल जाएं तो शुभ मुहुर्त में घर ले आएं। लेकिन कब और कैसे यह तो किसी जानकार से पूछ कर ही करना होगा अन्यथा आप मुसिबत में भी पड़ सकते हैं।