यदि दुकान में होती है चोरी, तो आजमाएं यह उपाय...

आजकल चोरियां बहुत पढ़ गई है। इसीलिए हर इंसान सजग रहना चाहता। वह कोशिश भी करता है, फिर भी कभी न कभी उसे इस परेशानी और उससे होने वाले नुकसान का सामना करना ही पड़ता है। लेकिन क्या जानते हैं कि चोरी होने के पीछे कुछ हद तक आपका अपने सामान को गलत दिशा में रखना भी हो सकता है। 


 
 
हम घर-दुकान, ऑफिस सजाते वक्त कई बार बहुत-सी छोटी-मोटी गलतियां कर बैठते हैं तथा इस वजह से गलत दिशा में सामान रखने के कारण हमारे घर-परिवार में सुख-शांति छिन जाती है। वास्तु में दिशाओं का बड़ा महत्व है इसलिए घर अथवा दुकान में कोई भी सामान रखने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि उस सामान को किस दिशा में रखा जाना चाहिए।
 
आगे पढ़ें घर की शांति के लिए आजमाएं यह टिप्स... 
 
 

घर की शांति के लिए टिप्स :


 
* शयनकक्ष में झाडू न रखें। 
 
* तेल का कनस्तर, अंगीठी आदि न रखें। व्यर्थ की चिंता बनी रहेगी। 
 
उपाय- यदि कष्ट हो रहा है तो तकिए के नीचे लाल चंदन रख कर सोएं।
 
अगले पन्ने पर पढ़ें यदि दुकान में होती है चोरी, तो क्या करें उपाय... 
 
 

 


उपाय- यदि दुकान में चोरी होती है तो दुकान की चौखट के पास पूजा करके मंगल यंत्र स्थापित करें।
 
अगले पन्ने पर, अगर नहीं लगता हो दुकान में मन... 
 

 

 


उपाय- दुकान में मन नहीं लगता हो तो श्वेत गणपति की मूर्ति विधिवत पूजा करके मुख्य द्वार के आगे और पीछे स्थापित करना चाहिए।
 
और अगर आप किसी सरकारी कर्मचारी से परेशान है तो... 
 

 


 


उपाय- यदि सरकारी कर्मचारी द्वारा परेशान हैं तो सूर्य यंत्र की विधिवत पूजा करके दुकान में स्थापना करें।
 
अगले पन्ने पर पढ़ें यदि मुख्य द्वार है अशुभ तो क्या करें.... 
 

 

 


उपाय- यदि दुकान का मुख्य द्वार अशुभ है या दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में है तो ‘यमकीलक यंत्र' का पूजन करके स्थापना करें।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें