* हर रोज पढ़ें श्रीगणेश के मंत्र और पाएं अपार धन...
श्रीगणेश की आराधना को लेकर कुछ ऐसे तथ्य हैं, जिनसे आप अब तक अंजान रहे। इन्हें जानने के बाद आप दुगुनी श्रद्धा और भक्ति के साथ श्रीगणेश की आराधना में जुट जाएंगे।
जी हां, आप अगर अपार धन पाने की तमन्ना रखते हैं तो भगवान श्रीगणेश का कुछ विशेष मंत्रों से अभिषेक करना चाहिए। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है भगवान श्री गणेश के चमत्कारिक धन मंत्र। यह मंत्र प्रतिदिन जपें और पाएं अपार धन की प्राप्ति।
* महालक्ष्मी प्रियतमाय नमः,
* सिद्ध लक्ष्मी मनोरहप्रियाय नमः
श्रीगणेश की आराधना कर आप धन-दौलत, रुपया-पैसा, विद्या, बुद्धि, विवेक, यश, प्रसिद्धि, सहजता से प्राप्त कर सकते हैं।