अपार धन और जीवन की समस्त खुशियां देता है श्रीगणेश का यह चमत्कारी स्तोत्र
* सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है यह संतान गणपति स्तोत्र
भगवान श्रीगणेश की आराधना सर्वदा फलदायी मानी गई है। प्रथम पूज्य देव को प्रिय यह संतान गणपति स्तोत्र लक्ष्मी और संतान दोनों देता है, साथ ही सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला माना गया है।
इस स्तोत्र को प्रतिदिन अथवा बुधवार को जपने से जीवन में सर्वसुख संपदा के साथ ही जिन्हें संतान न हो, उन्हें संतान देकर समस्त खुशियों को उनकी झोली में डाल देता है।
यह स्रोत इतना चमत्कारी हैं कि मनुष्य का भाग्य बदलते देर नहीं लगती। अगर आप भी जीवन में अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करना चाहते है तो इस स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। आइए पढ़ें श्रीगणेश का चमत्कारी स्तोत्र :-