शुक्ल पक्ष के सोमवार को आजमा कर देखें
नौकरी में पदोन्नति के अभिलाषी जातक को इस आसान और प्रभावशाली उपाय अपनाने से निश्चित ही फायदा होता है। इस सरल और अचूक उपाय से नौकरी में अवश्य ही आपका भाग्योदय होगा और अगर जातक का व्यापार-व्यवसाय हो तो भी आशातीत फायदा प्राप्त होगा।