बुद्धि और बल देता है बगलामुखी मां का यह बलप्रदायक मंत्र
यदि आप बलशाली बनने के इच्छुक हो अर्थात चाहे देहिक रूप से, या सामाजिक या राजनैतिक रूप से या फिर आर्थिक रूप से बल प्राप्त करना चाहते हैं तो देवी के बल प्रदाता मंत्र का जाप करना चाहिए…
ॐ हुं हां ह्लीं देव्यै शौर्यं प्रयच्छ
पक्षियों को व मछलियों को भोजन देने से देवी प्रसन्न होती हैं।
पुष्प सुगंधी हल्दी केसर चन्दन मिला पीला जल देवी को अर्पित करना चाहिए।