कानूनी मामलों और मुकदमों में विजय का वरदान देती हैं मां बगलामुखी, 4 विशेष मंत्र
मां बगलामुखी कानूनी मामलों और मुकदमों में विजय का वरदान देती है...मां बगलामुखी के मंत्र दुर्लभतम हैं। इन मंत्रों के प्रयोग भी अन्य प्रयोग से जरा हटकर होते हैं। पीले वस्त्रों में मां बगलामुखी के ये 4 मंत्र पढ़ेंगे तो दुनिया की कोई शक्ति पराजित नहीं कर सकेगी आइए डालें एक नजर मंत्रों पर....
मधु, शर्करा युक्त तिलों से होम करने पर मनुष्य वश में होते है।
मधु, घृत तथा शर्करा युक्त लवण से होम करने पर आकर्षण होता है।
तेल युक्त नीम के पत्तों से होम करने पर विद्वान बनते हैं।
हरिताल, नमक तथा हल्दी से होम करने पर शत्रुओं का स्तम्भन होता है।
मां बगलामुखी का भयनाशक मंत्र
अगर आप किसी भी व्यक्ति वस्तु परिस्थिति से डरते हैं और अज्ञात डर सदा आप पर हावी रहता है तो देवी के भय नाशक मंत्र का जाप करना चाहिए…
ॐ ह्लीं ह्लीं ह्लीं बगले सर्व भयं हर:
पीले रंग के वस्त्र और हल्दी की गांठें देवी को अर्पित करें।
पुष्प,अक्षत,धूप दीप से पूजन करें।
रुद्राक्ष की माला से 6 माला का मंत्र जप करें।
दक्षिण दिशा की और मुख रखें।
मां बगलामुखी का शत्रु नाशक मंत्र
अगर शत्रुओं नें जीना दूभर कर रखा हो, कोर्ट कचहरी पुलिस के चक्करों से तंग हो गए हों, शत्रु चैन से जीने नहीं दे रहे, प्रतिस्पर्धी आपको परेशान कर रहे हैं तो देवी के शत्रु नाशक मंत्र का जाप करना चाहिए।