मां बगलामुखी करती हैं नन्हे बच्चों की रक्षा, अवसर न जाने दें, यह मंत्र जरूर पढ़ें
Baglamukhi Mantra
छोटे बच्चे नाजुक होते हैं। उन्हें बाहरी नजर और बाधा के अलावा दुर्घटना तथा रोगों का खतरा भी बना रहता है। ग्रहों की विपरीत दशा और गलत संगत से बचाना भी जरूरी होता है। मां बगलामुखी का यह रक्षा मंत्र और प्रयोग विधि उन्हें हर संकट से बचाता है।